अर्जून तिवारी उन्नाव
उन्नाव: प्रशासन का बुलडोजर अब अवैध निर्माण पर गरजेगा
अटल बिहारी कालेज के आसपास बने अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त हो गया।
डीएम की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति व ट्रस्ट समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया। बैठक में डीएम को समिति ने विद्यालय भवन से जुड़े एक अवैध निर्माण की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने संबंधित निर्माण को गिराए जाने के निर्देश दिए। बड़ा चौराहा स्थित अटल बिहारी इंटर कालेज की प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों के साथ संबंधित बिंदुओं पर डीएम ने चर्चा की। जिसमें आयोग से चयनित व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण कराने, दो सहायक अध्यापकों का चयन वेतनमान स्वीकृत करने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने दिए। समिति ने बताया कि विद्यालय के बाथरूम के जुड़ी गली में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर डीएम ने संबंधित निर्माण को गिराने के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में प्रबंधक अटल बिहारी इंटर कालेज, प्रमोद बिहारी महरोत्रा, प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
बडा चौराहा के आसपास बने निर्माण से विद्यालय होने या न होने का अनुमान लगाना मुश्किल है सभी अतिक्रमण से विद्यालय के अस्तित्व समाप्त होने का खतरा है। प्रशासन अब इसपर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।