Friday , November 22 2024

जसवंतनगर के बेसिक स्कूलों के बच्चों को सिखाई जा रही “फुटबॉल

फोटो:- एक बेसिक जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को फुटबॉल के गुर बताते ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश याद

  1.  जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित  पूर्व माध्यमिक  विद्यालयों में पढ़ाई के साथ साथ इन दिनों  बच्चों को फुटबॉल के मूलभूत कौशल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है, ताकि बच्चे इस खेल में  पारंगत होकर जिला और मंडल तथा प्रदेश स्तर पर पदक ला सकें।    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एबीएसए अकलेश सकलेचा के निर्देशन पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन इन दिनों सभी बच्चों को फुटबॉल खेलने के कौशल की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही स्वयं शामिल होकर अभ्यास करा रहे हैं।       राजेश  जादौन ने बताया है कि इस वर्ष खेल समय सारणी में परिवर्तन किया गया है, जिसके अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक जूनियर हाईस्कूल में बच्चों की स्कूल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। मई के द्वितीय सप्ताह में संकुल स्तरीय व मई के द्वितीय सप्ताह में  हॉकी के विद्यालय स्तरीय खेल प्रारम्भ होंगें।  विद्यालयों में जहाँ खेल अनुदेशक कार्यरत है, वहां प्रत्येक खेल की टीम होना आवश्यक है। संकुल स्तर के खेल इसके बाद कराये जाएंगे। फुटबॉल के कौशल  और इसकी प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में  खेल अनुदेशक हरिओम शाक्य, सुमनलता, प्रदीप दुबे, हरिओम शिवहरे,  ज्योति आदि शिक्षकों ने सहयोग दिया।
  2. *वेदव्रत गुप्ता