फोटो: अजनौरा गांव में किसान सभा को संबोधित करते कृभको के अधिकारी अजय कुमार
_______
जसवंतनगर (इटावा)।कृभको द्वारा अंगीकृत ग्राम अजनौरा में किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव व राम वीर यादव तथा रवि यदुवंशी प्रगतिशील किसान द्वारा की गयी।
इस किसान सभा की शुरुआत कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा किसानों को कृभको के विभिन्न उत्पादो,मृदा परीक्षण, अच्छी गुणवत्ता के बीज तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती, तरल जैव उर्वरक, सन्तुलित उर्वरक का प्रयोग, करने की सलाह दी एवं खेती-बाड़ी की नई तकनीकी के बारे में भी जानकारी दी।
प्रधान मनोज यादव द्वारा देश के किसानों की आय कैसे दोगुनी हो, इसके लिए बताया कि किसानों को कम लागत में उन्हें खेती करनी होगी। खेती में जैविक उर्वरक, घुलनशील उर्वरक, हरी खाद, कंपोस्ट आदि का प्रयोग करना होगा, जिससे कि हमारे फसल उत्पादन में कम लागत आएगी ।
राम वीर यादव द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया तथा कृभको द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कृभको सेवा केंद्र प्रभारी अमित यादव द्वारा किसानों को बताया गया कि इस समय हमारे सेवा केंद्र जसवंतनगर पर डीएपी, यूरिया ,सिटी कंपोस्ट , जिंक, जैव उर्वरक,पोटाश ,आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध है तथा इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और किसानों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता