Saturday , October 26 2024

जसवंतनगर के 25 वार्डों में से दो वार्ड सभासद प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार निर्विरोध

फोटो:-निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सभासद प्रमोद कुमार (वार्ड 8) तथा दिलीप कुमार (वार्ड 10)
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के लिए हो रहे चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के बाद 25 वार्ड सभासदों में से दो वार्ड सभासद निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
    यह दो वार्ड सभासद क्रमशः वार्ड संख्या 8 (महलई टोला) तथा वार्ड संख्या10 (रेल मंडी पश्चिमी) के हैं।     वार्ड संख्या 8 से प्रमोद कुमार पुत्र रामप्रसाद कठेरिया निर्विरोध हुए हैं यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस वार्ड से तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे,जिनमें से संजय कुमार और राहुल ने अपने नाम वापस लेकर प्रमोद कुमार को सभासद बनने का रास्ता साफ कर दिया ।प्रमोद कुमार बिजली विभाग में सबसे मेहनती संविदा कर्मी लाइनमैन है। प्रमोद कुमार ने अपने निर्विरोध निर्वाचित होने को लेकर  रामलीला समिति जसवंतनगर के पदाधिकारियों “ठाकुरअजेंद्र सिंह गौर-राजीव गुप्ता बबलू”, अश्विनी पुरवार, विवेक रतन पांडे और निखिल गुप्ता तथा वार्ड के नागरिकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
वार्ड संख्या 10 से निर्विरोध चुने गए दिलीप कुमार दिवाकर, यहां सेंट्रल बैंक में कार्यरत बेहद ईमानदार कर्मठ गार्ड राजकिशोर के पुत्र हैं और स्वयं भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने अपने निर्विरोध निर्वाचन के लिए वार्ड के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उनके  वार्ड से खड़े चार उम्मीदवारों अग्रज कुमार, कल्याण सिंह ,गोपाल कुमार तथा श्याम बाबू बाल्मीकि द्वारा नाम वापस लिए जाने से उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता तय हुआ।
   सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2023 के तहत अभ्यर्थन वापसी के उपरान्त  नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 09 नामांकन सही पाये गये थे, जिसमें से 5 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है। और4 प्रत्याशी निर्दलीय थे ,जिसमें से 3 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया है। नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 107 नामांकन सही पाये गये थे, जिसमें से विभिन्न वार्डों से 10 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।
   विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जसवंत नगर के 25 वार्ड में अब 23 वार्डों  पर ही अध्यक्ष पद के साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया होगी।
___
*वेदव्रत गुप्ता