फोटो: ट्रांसफार्मर की आग बुझाते और विद्युत आपूर्ति बहाल करते नवनिर्वाचित सभासद प्रमोद कुमार 
____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका जसवंतनगर के चुनावों में नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को नगर के वार्ड संख्या 8 से निर्विरोध चुने गए सभासद प्रमोद कुमार कठेरिया को अपने पद का गुमान नहीं आया।     वह शाम को  निर्विरोध सभासद चुने गए और सुबह बाकायदा अपने काम में जुट गए । साथ ही यहां कटरा पुख्ता  मोहल्ला में रखें बिजली विभाग के एक  ट्रांसफार्मर में लग गई आग को बुझाने में जुटे देखे गए। एक स्थिति तो यह भी आई की आग बुझाने के दौरान उन्हें करंट भी लगते लगते बचा।
     बताया गया है कि निर्विरोध सभासद चने गए प्रमोद कुमार बिजली विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैन है ।उनकी ड्यूटी दिन में नगर में आई विद्युत खराबियों को दूर करने की रहती है। सुबह-सुबह नगर के इस कटरा पुख्ता मोहल्ले में रखे एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट आते ही  धू धू करके आग लगनी शुरू हो गई। लोगों पर लाइनमैन प्रमोद कुमार का मोबाइल नंबर रहता है ,तो उन्हें सूचना दी गई ,तो सभासद बनने के  जश्न  में जुटे प्रमोद  सीधे ट्रांसफार्मर पर पहुंचे। शटडाउन लेकर न केवल  केबिल को अलग किया, बल्कि आग को भी बुझाया । 1 घंटे जुट कर उस ट्रांसफार्मर को  भी चालू किया और लोगों की विद्युत आपूर्ति  बहाल भी की।
__
*वेदव्रत गुप्ता

By Editor