___
जसवंतनगर (इटावा)।। नगरपालिका चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जसवंत नगर के सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों से अपने-अपने असलाह, शस्त्र दुकानों अथवा संबंधित थाने में जमा कराने को कहा गया है। इसमें किसी को भी छूट नहीं दी गई है।
क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के तहत शस्त्र लाइसेंस धारी अपने अपने शस्त्र शीघ्र जमा करा दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि चुनाव दौरान शस्त्रों का प्रदर्शन कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर न कर सके, इसके लिए शस्त्र धारियों के लाइसेंस जमा कराने के जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जो व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वह अपने शस्त्र चुनाव दौरान रखने की अनुमति जिलाधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी से प्राप्त करके थाना को अनुमति की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____