Friday , September 20 2024

मई 2023 में करीब इतने दिनों के लिए बंद रहेगा बैंक, तुरंत करवा लें जरुरी काम

अगले महीने यानी मई 2023 में अगर आपका बैंक में जाकर कोई काम निपटाने का इरादा है, तो आपको बैंक में होने वाली छुट्टियों की जानकारी लेकर ही अपनी प्‍लानिंग करनी चाहिए.

कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक में छुट्टी हो. मई में अलग-अलग मौकों पर कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. इसमें हर रविवार के साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला हॉलिडे भी शामिल है.

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक मई में 12 दिन बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो.