Saturday , November 23 2024

सेंसेक्स की नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई बढ़ोतरी, एसबीआई ने मारी बजी

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 31,325.39 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,15,887.19 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,472.25 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपए रहा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 19,886.94 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 11,76,750.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 18,874.22 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,45,509.68 करोड़ रुपए रहा।

एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 8,115.33 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 9,42,052.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 2,862.07 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,09,126.31 करोड़ रुपए रही।