यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फोन पर हुई बातचीत को यूक्रेन युद्ध के मामले में चीन के रुख को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
पश्चिमी देशों में अब तक चीन की छवि रूस समर्थक देश के रूप में रही है। शी जिनपिंग ने इस धारणा को तोड़ने के मकसद से जेलेन्स्की से बातचीत की। दोनों राष्ट्रपतियों की बातचीत के बाद चीन के सरकारी टीवी चैनल ने इस बारे में जानकारी देने में असामान्य जल्दी दिखाई।
उसने उन बातों को तुरंत प्रचारित किया, जो शी ने जेलेन्स्की से कही थीँ। यह संकल्प जताया कि चीन युद्धविराम कराने के लिए गंभीर प्रयास करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन निश्चित रूप से ऐसे व्यक्ति को विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करेगा, जिसे इस युद्ध से संबंधित मामलों की पूरी जानकारी हो और साथ ही जो शांति वार्ता शुरू कराने में सकारात्मक भूमिका निभाने में सक्षम हो।