फोटो:-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंत नगर के शपथ ग्रहण समारोह में मंचासीन अतिथि, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी तथा आर एस एस के रामनरेश शर्मा का अभिनंदन करते सदस्यगण
जसवंतनगर(इटावा) ।नगर की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद “मुख्य शाखा” के अध्यक्ष के रूप में रविवार को ब्रायटिंड पब्लिक स्कूल, जसवंतनगर के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
उन्हें और उनकी कैबिनेट के सचिव अनुभव यादव और कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों को इटावा से पधारे ब्रह्मावर्त प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते दायित्व ग्रहण की रस्म पूरी कराई। दो नए सदस्यों दीपक यादव और ट्रस्टी पैथोलॉजी के विमलेश यादव ने भी इस अवसर पर शपथ ग्रहण की।
दायित्व ग्रहण के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सत्यनारायण शंखवार पुद्दल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ‘पांचाल प्रांत’ के अध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला और अति विशिष्ट अतिथि महासचिव संजय मिश्रा भी मौजूद थे।
शाखा के नए अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार और सचिव डॉक्टर स्वराज श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए अपने हाथों से कार्यभार स्थानांतरण कराया और शुभकामनाएं दी।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल को शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग व लगन तथा जसवंतनगर की जनता के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी शाखा जसवंत नगर में सामाजिक कार्यों को करके निरंतर अपनी पहचान में बढ़ोतरी कर रही है। बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करने को आतुर हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य शिवकांत जैन ने बड़े ही सर्वोत्कृष्ट ढंग से किया।
मुख्य अतिथि डॉ रमेश शुक्ला ने भारत विकास परिषद की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को विस्तार से बताते हुए जसवंत नगर शाखा की सेवाओं की प्रशंसा की । उन्हें और ज्यादा सेवा कार्य करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ जयकृष्ण तिवारी, श्रीकांत आदि ने भी संबोधित किया। दायित्व ग्रहण के इस कार्यक्रम का संयोजन आशीष चौरसिया, अमित शिवहरे तथा सर्वेश कुमार द्वारा किया गया।
इस मौके पर भाविप सदस्यों विनोद श्रीवास्तव, राजीव माथुर, संजय जैन ,प्रमेश पुरवार, संजय गुप्ता, मधुर श्रीवास्तव गुड्डन चौरसिया, पवन वर्मा, चंद्रपाल यादव आदि ने अपना सहयोगात्मक योगदान किया। कार्यक्रम दौरान रामनरेश शर्मा, डॉ राज बहादुर यादव , बटेश्वर्री दयाल प्रजापति, डॉक्टर दीपक यादव डॉ अवनीश शाक्य आदि मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
___