Tuesday , September 17 2024

स्ट्राइक रेट के मामले में 5वें स्थान पर लखनऊ के आक्रामक बैटर काइल मायर्स बने IPL के ‘बाजीगर’

इस लिस्ट में 5वें स्थान पर लखनऊ के आक्रामक बैटर काइल मायर्स हैं. इस सीजन लगभग 161 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. क्विंटन डिकॉक के स्थान पर आए इस खिलाड़ी के बल्ले से 8 मैच में 297 रन निकले हैं.

काइल मायर्स ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर क्विंटन डिकॉक को बाहर बैठने पर मजबूर कर दिया है. इस कैरेबिआई बल्लेबाज को लखनऊ ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में महज 50 लाख के बेस प्राइस पर अपने खेमें में शामिल किया था. 

मायर्स के आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम आता है. उन्होंने इस सीजन में अबतक 8 मुकाबलों में 422 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.46 का रहा है.

डु प्लेसी से पहले तीसरे नंबर पर आरसीबी के एक और स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का भी इस लिस्ट में नाम है. मैक्सवेल ने डु प्लेसी के साथ इस सीजन 3 शतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली हैं.