Thursday , November 21 2024

बदलते मौसम में पीलिया का बढ़ रहा हैं खतरा ? तो आप भी हो जाएं सावधान

 मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. गर्मी के सीजन में पारा गिर रहा है और बरसात हो रही है. इस वेदर चेंज से लोग खुश हो रहे हैं, लेकिन ये आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानी खड़ी कर सकता है.

खासतौर पर सेहत पर मौसम की करवट का असर पड़ सकता है. बारिश में कई प्रकार के बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं. जो इंफेक्शन कर सकते हैं. ये इंफेक्शन खराब पानी और भोजन की वजह से हो जाते हैं. अगर इस समय बच्चों को बुखार है और वो दो दिन से ज्यादा समय तक बना हुआ है तो टाइफाइड का टेस्ट भी करा लें.

अगर आपके बच्चों को दो दिन से ज्यादा समय तक बुखार है. साथ ही उल्टी या दस्त की परेशानी भी है और भूख कम लग रही है तो टाइफाइड की जांच भी करा लें. सीआरपी का बड़ा हुआ स्तर टाइफाइड होने का संकेत होता है. कोशिश ये करें कि लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. समय पर बीमारी की पहचान से आसानी से इस इंफेक्शन का ट्रीटमेंट हो जाता है.