Friday , November 22 2024

चेहरे पर नैचुरल एलोवेरा जेल लगाने का गलत तरीका स्किन को कर सकता हैं खराब

आजकल हम सभी घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन बि‍ना सोचे-समझे क‍िसी भी घरेलू उपाय का इस्‍तेमाल करने की आदत, आपकी त्‍वचा के ल‍िए हान‍िकारक साब‍ित हो सकती है।

घरेलू उपाय हर क‍िसी की त्‍वचा पर अलग तरह से र‍िएक्‍ट करते हैं। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि हर व्‍यक्‍त‍ि की त्‍वचा अलग होती है। दो ऑयली स्‍क‍िन वाले लोगों की त्‍वचा में भी कुछ फर्क जरूर होता है।

एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे को नमी म‍िलती है। एक्‍ने होने पर एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि नैचुरल एलोवेरा जेल से त्‍वचा में खुजली भी हो सकती है।

झुर्रियों की समस्‍या दूर करने और त्‍वचा को टाइट करने के ल‍िए लहसुन का इस्‍तेमाल चेहरे पर क‍िया जाता है। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि यह घरेलू उपाय, फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्‍यादा हो सकता है। कच्‍चे लहसुन को ब‍िना क‍िसी चीज के साथ म‍िलाए, सीधे त्‍वचा पर लगा देने से एलर्जी, एक्‍ज‍िमा, सूजन, रैशेज जैसी समस्‍या हो सकती है।