कमर तक लंबे बालों का शौक अधिकतर लड़कियों में देखने को मिलता है. लंबे बाल हर तरह के ड्रेस और फैशन के साथ सूट करता है. यही वजह है कि इन दिनों लंबे बालों का फैशन भी है.
हालांकि हर किसी के लिए अपने बालों को लंबा करना आसान नहीं होता. होममेड ऑयल की मदद से बालों को काफी तेजी से लंबा बना सकती हैं और बालों को रुकी ग्रोथ को ठीक कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि आप किस तरह इन होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल को आसानी से बना सकते हैं.
आप एक कटोरी नारियल का तेल लें और इसे गर्म करें. अब दो दिनों तक धूप में सूखे करी पत्ता को हाथों से मसलकर इसमें डालें. जब ये जलकर काले हो जाएं तो गैस बंद करें और इसे छानकर ठंडा करें. इसे किसी बोतल में स्टोर कर लें. इस तेल को आप हर 2 दिन के अंतर पर रात में सिर में लगाएं और उंगलियों से मसाज करें. सुबह शैंपू कर लें.
बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा होता है. सबसे पहले एक से दो चम्मच कलौंजी लें और इसे अच्छी तरह से पीस लें. अब जार में ऑलिव ऑयल रखें और इसमें पीसा हुआ कलौंजी पाउडर डालें. इसे धूप में 2 से 4 दिनों तक रखें.