फोटो:-उद्घाटन करते राहुल गुप्ता राजेश जैन
जसवंतनगर(इटावा) नगर पालिका परिषद जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के वार्ड नंबर 13 सरावगी बाजार के प्रत्याशी मुकेश कुमार के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार रात्रि जैन बाजार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजदगी में हुआ।
   सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता और सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन दें फीता काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया
   सभी वर्गों के समर्थकों ने हिस्सा लेते हुए समाजबादी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताई। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा जैन समाज ने हमेशा ही समाजवादी पार्टी को जिताने का काम किया है, आगे भी करती रहेगी। नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने समर्थकों से प्रत्याशी मुकेश कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
  कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार  अपने समर्थकों के साथ  मौजूद थे।उद्घाटन समारोह में अजेंद्र सिंह गौर,संजय जैन,अतुल जैन,आराध्यजैन,नौशादअली,मजरुल्लह लड्डन,  मोहम्मद जुबेर,  हाजी मो अहसान, अतुल गुप्ता, शिवकांत जैन, अंकुर जैन, संजीव गुप्ता, अनुपम जैन, गोपाल गुप्ता, आशीष चौरसिया, अमित शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

By Editor