महिलाएं भले ही अपने बालों पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहां करती हैं। हालांकि, जब बात बालों की केयर करने की होती है तो वह पीछे नहीं हटती। गर्मी के मौसम में सेहत, स्किन और बालों के लिए खीरा काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।
डैमेज बालों पर यूं लगाएं खीरा
बालों की चमक बढ़ाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल उसके रस को लगाकर कर सकते हैं। अंडा, ऑलिव ऑयल और खीरे को अच्छे से मिलाएं, इसका हेयर मास्क बनाएं और फिर बालों प लगाएं। इस मास्क को लगाने के बाद डैमेज बालों में फिर से नई जान आ जाएगी।
हाइड्रेशन के लिए बेस्ट है ये तरीका
इसके अलावा आप खीरे को छीलें और फिर इसे कद्दूकस करें। अब हातों की मदद से इसके रस को निचोड़ लें। इस रस में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे बालों पर लगाएं।