Thursday , September 19 2024

Nestle नहीं बल्कि इस कंपनी का शेयर हैं शेयर बाजार में सबसे महंगा

 शेयर बाजार में निवेशकों को लगता है कि Nestle कंपनी का शेयर सबसे महंगा है, जिसके एक शेयर की कीमत करीब 22000 रुपए है। लेकिन बाजार में सबसे महंगा शेयर भारत की मशहूर टायर कंपनी MRF का है।

इस कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे, जिसके बाद शेयर काफी तेजी से भाग रहा है। बता दें कि शुक्रवार को शेयर के भाव 97,500 रुपए के लेवल पर चल रहे हैं।  फिलहाल 2.50% की तेजी देखी जा रही है।

बता दें कि 27 अप्रैल 1993 को MRF के एक शेयर की कीमत 11 रुपए थी। यानी उस वक्त जिसने भी इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे, उसकी कीमत तब 1100 रुपए थी।  आज शेयर के भाव 95,500 रुपए पर चल रहे हैं 97500*100=97.50 लाख। यानी आपके 1100 रुपए का इन्वेस्टमेंट अब 1 करोड़ रुपए हो चुके हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162% बढ़कर 410 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हुआ है।