Sunday , November 24 2024

आरसीबी ने शेयर की विराट कोहली की 20 साल पुरानी स्क्रैप बुक, वायरल हुआ इस करीबी दोस्त का नाम

जकल इंटरनेट का जमाना है, लेकिन अभी से 20 साल पहले बच्चों को इंटरनेट का मतलब भी नहीं पता होता था। तब लोग बचपन में अपने दोस्तों से स्क्रैप बुक भरवाया करते थे। स्क्रैप बुक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के दोस्त शलज के पास है।

आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शलज से बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस स्क्रैप बुक को भी दिखाया गया है। इसके अलावा शलज की मां ने भी विराट के बचपन से जुड़े कुछ किस्से सुनाए हैं। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का भी इंटरव्यू है, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें शुरू में ही समझ आ गया था कि विराट एकदम अलग बच्चा है।

विराट के दोस्त शलज ने इस स्क्रैपबुक को लेकर कहा, ‘मेरे पास एक स्क्रैप बुक है, जिसे सभी दोस्तों ने भरा है, वे अपने बारे में लिखा करते थे, विराट कोहली ने भी यह स्क्रैप बुक भरी है। 2002 या 2003 में ही विराट कोहली ने लिखा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं।’