Friday , September 20 2024

EC के नोटिस के बाद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक ने पीएम पर की गई टिप्पणी पर दी सफाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को पीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा था। नोटिस का जवाब देते हुए प्रियांक ने इन आरोपों पर सफाई दी।

कांग्रेस विधायक और कर्नाटक की चित्तपुर सीट से उम्मीदवार प्रियांक खरगे ने कहा कि वह एक चुनावी रैली में बंजारा समुदाय के लिए पीएम मोदी की खोखली बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

प्रियांक ने पत्र में लिखा कि मेरी टिप्पणियां राजनीतिक थीं। एक भाजपा नेता के रूप में पीएम मोदी की खोखली बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आगे लिखा मेरे बयान न तो प्रधानमंत्री के निजी जीवन पर थे और न ही कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरा बयान तो प्रधानमंत्री के सार्वजनिक जीवन से जुड़ा नहीं है।