Thursday , September 19 2024

WhatsApp अपने यूज़र्स को दे रहा हैं एक से बढ़के एक फीचर्स, डाले एक नजर

WhatsApp रोजाना अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है।  वॉट्सऐप अब अपने नए एंड्रॉयड अपडेट के साथ कई नए फीचर्स ला रहा है। इन फीचर्स में अनजान कॉलर्स को साइलेंस करने की क्षमता, बॉटम नेविगेशन बार के साथ एक नया यूआई, सिंगल-वोट पोल बनाना और बहुत कुछ शामिल हैं।

हालांकि इनमें से कुछ फीचर्स केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए बीटा अपडेट में रोल आउट किए गए हैं, कंपनी आइकन को बॉटम नेविगेशन बार में रखकर एंड्रॉयड ऐप्स के लिए आईओएस जैसे फीचर के लिए भी टेस्टिंग कर रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए फीचर्स के बारे में सबकुछ

इस साल मार्च में यह बताया गया था कि वॉट्सऐप अनजान कॉलर्स की कॉल को साइलेंट करके रोकने वाले एक फीचर पर काम कर रहा है। अब, ऐसा लगता है कि कंपनी इसे रोलआउट करने के लिए तैयार है  स्पैम फोन नंबरों से आने वाले कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं। हालांकि, ये कॉल अभी भी कॉल लॉग और नोटिफिकेशन टैब में दिखाई देंगी।