शरद पवार ने राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद अपने भतीजे अजित पवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के मेहनती सदस्य अजीत पवार को लेकर कई गलत धारणाएं हैं।
शरद पवार की ये टिप्पणी अजित के राकांपा के कुछ विधायको के साथ भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बाद आई। पत्रकारों द्वारा इसपर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा बहुत चर्चा थी कि वह भाजपा में जाएंगे, क्या ऐसा हुआ उनके बारे में फैलाई गई अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है।
अजित पवार की तारीफ करते हुए राकांपा के सुप्रीमो ने कहा- “अजित स्वभाव से अलग है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो जमीनी स्तर पर काम करना पसंद करता है। वह मीडिया फ्रेंडली नहीं है। वह केवल पार्टी और राज्य के लिए काम कर रहा है और उसके बारे में ही गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं।”
शरद पवार की इस टिप्पणी के बावजूद लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि अपने चाचा द्वारा इस्तीफा वापस लेने के बाद अजित पवार का अगला कदम क्या होगा।