फोटो:- समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पुद्दल के रोड शो में अगुवाई करते आदित्य यादव अंकुर तथा झंडे लेकर चलती भारी भीड़
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका चुनाव प्रचार की समाप्ति से 30 घंटे शेष रहते समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के समर्थन में सोमवार को यहां नगर में जोरदार रोड शो निकाला गया।
खास बात तो यह थी कि इस “रोड शो” में बड़ी संख्या में दोपहिया, चौपहिया वाहन शामिल होने के बावजूद मुख्य अतिथि पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के युवा अध्यक्ष सपा नेता आदित्य यादव “अंकुर” और पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण”पुद्दल” पैदल ही लोगों से वोट की अपील करते चल रहे थे।
करीब 2 किलोमीटर लंबे रास्ते में यह रोड शो निकाला गया। कचौरा रोड स्थित भोगनीपुर नहर पुल से यह रोड शो आरंभ हुआ और करीब 3 घंटे में छिमारा रोड पर जाकर संपन्न हुआ।
तेज धूप और सुबह हुई बूंदाबांदी से पैदा हुई उमस के बावजूद रोड शो में चल रही भारी भीड़ ‘ शिवपाल यादव, पुद्दल भैया’ जिंदाबाद के नारे लगाती लोगों से “साइकिल” चुनाव चिन्ह पर अपना वोट देने की अपील कर रही थी।
इस पैदल रोड शो का कम से कम दो दर्जन स्थानों पर लोगों ने रोक रोक कर स्वागत किया समाजवादी पगड़ियां आदित्य और सत्यनारायण को पहनाई गई तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
इसके अलावा हर जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अपने को समाजवादी पार्टी से जुड़े होने का प्रमाण दिया।
रोड शो जब आरंभ हुआ, तो एक खुली जीप आदित्य यादव के लिए तैयार करके उसमें उन्हें सवार करने होने की कहा गया, मगर उन्होंने कहा कि आज वह जनता से सीधा संवाद करते वोट मांगेंगे। बड़ी संख्या में समाजवादी झंडा लिए लोग साइकिलों, मोटरसाइकिलों के साथ रोड शो में चल दिए। लुधपुरा तिराहा पर हाजी शमीम ने स्वागत किया। इससे पूर्व राजीव यादव पूर्व सभासद, अशोक यादव, सुभाष गुप्ता,छोटे यादव कल्लू ,राकेश यादव आदि ने स्वागत किया। इसके बाद दिगंबर जैन मंदिर के पास निक्का जैन द्वारा मुकुट और पुष्प माला पहनाकर तथा प्रवीण जैन उर्फ पिंटू जैन द्वारा पगड़ी पहनाकर आदित्य यादव और सत्यनारायण का अभिनंदन किया गया। रास्ते में लक्ष्मीनारायण फर्नीचर वालों ने विश्वकर्मा समाज की ओर से अभिनंदन किया ।नदी पुल से जैसे ही रोड शो गुजरा बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई ,क्योंकि रोड शो में भारी भीड़ थी। बाजार में कम से कम एक दर्जन जगह दोनों को रोक रोक कर आश्वस्त किया गया कि व्यापारी वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ है। रोड शो जब श्री कृष्ण बाजार से गुजरा, तो राहुल गुप्ता के आवास के समक्ष लोगों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी। हाईवे चौराहे पर भी जोरदार नारों के साथ अशोक क्रांतिकारी, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे के बीच आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भारी मतों से विजई होगा। छिमारा रोड पर रोड शो समाप्त होने पर वहां राम नरेश यादव पप्पू तथा नगला इच्छा, नीलोई, पत्ता पुरा आदि गांव की जुट आई भीड़ ने जमकर नारे लगाए।
रोड शो में वरिष्ठ सपा नेता महावीर सिंह यादव, प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता , अजेंद्र सिंह गौर,विनोद यादव , मोहितयादव सनी,अमन यादव,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, विधायक प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान मजरुल्ल्लाह लड्डन, राशिद सिद्दीकी मोहम्मद फारुख, मोहम्मद जहीर, खन्ना यादव, सत्यवती यादव, दीपा यादव ,गोपाल गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष विद्याराम यादव, नगर सचिव नीरज यादव,सुनील यादव, अतुल बजाज, आमोद कुमार ,सत्यभान सिंह, मोहित संखवार, लक्ष्मीकांत चौरसिया, अनिल जाटव, संतोष शाक्य, सुभाष कठेरिया, पप्पू दिवाकर आदि शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता
____