जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका चुनाव के मतदान के लिए स्थानीय प्रशासन ने यहां के कंपोजित कन्या विद्यालय यानि कन्या मिडिल स्कूल में पिंक बूथ बनाने और महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए वहां महिला कर्मी तैनात करने का दावा किया था। इसी तरह का बूथ हिंदू विद्यालय मतदान केंद्र में भी बनाया गया था।
मगर यह दोनों पिंक बूथ प्रशासन की मंशा का प्रदर्शन नहीं कर सके। कन्या मिडिल स्कूल के मतदान केंद्र के बाहर गेट पर गुलाब गुब्बारे लगाकर प्रशासन ने बूथ.के पिंक होने का संदेश जरूर दिया था, मगर भीतर बनाए गए महिला “वोटर हेल्प केंद्र” में कोई महिला कर्मी की तैनाती नहीं दिखी।
हिंदू विद्यालय मतदान केंद्र पर पंचवटी के सामने ऐसा ही एक पिंक सेंटर बनाया गया था, मगर इस सेंटर की लोकेशन इतनी खराब थी कि सेंटर में तेज धूप सुबह 8 बजे से ही भर गई। उसमें तैनात किए गए महिला कर्मी वहां से भाग खड़े हुए और वह जाकर गेट के सामने बेंचों पर बैठ गईं और वह कोरोना रोधी हैंड वॉश कर रहे कर्मियों के साथ टाइम व्यतीत करने में जुट गईं। महिला वोटर मतदान केंद्र में अपने आप जाकर वोटिंग करती रहीं।
____
फोटो :-कमपोजिट गर्ल्स मिडिल स्कूल में बनाया गया पिंक बूथ, जो सफेद हाथी साबित हुआ
*वेदव्रत गुप्ता