Friday , September 20 2024

गूगल ने अपने पहले टैबलेट से हटाया पर्दा, Samsung को देगा कड़ी टक्कर

गूगल ने अपने सालाना इवेंट I/O 2023 में पिक्सल फोन के साथ-साथ Pixel Tablet भी लॉन्च किया है। साल के आखिर में इसे टीज भी किया था। गूगल ने पिक्सल टैबलेट में 2012-13 में लॉन्च हुए Nexus 7 वाला फर्म फैक्टर रखा है।

स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी बैटरी और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। गूगल का यह टैबलेट Samsung Galaxy Tab S Series, iPad Air आदि को टक्कर देगा। 10.95 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 16:10 आसपेक्ट रेश्यो के साथ-साथ 2560 x 1600 FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है।  यह USI 2.0 Stylus Pen को भी सपोर्ट करता है।

इस पिक्सल टैबलेट में सिक्योरिटी के लिए पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।  इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए क्वाड स्पीकर सिस्टम मिलेगा। इस टैबलेट का वजन 493 ग्राम है और गूगल असिस्टेंस सपोर्ट के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन्स मिलेंगे।