Monday , November 25 2024

दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के 90% बच्चे 85% से  अधिक अंको के साथ हुए सफल

फोटो:-डीपीएस इटावा के इंटरमीडिएट में सफल विद्यार्थी प्रसन्न मुद्रा में एक।साथ
इटावा12 मई। बच्चों की कड़ी मेहनत और उनका बहुप्रतीक्षित सपना आज सच हुआ। सीबीएसई सत्र 2022-23 का 12 वीं के परिणाम आज घोषित हो गया, जिसमे  दिल्ली पब्लिक स्कूल के 90% बच्चे 85% से भी अधिक अंको के साथ सफल हुए ।
 स्कूल के मेधावी छात्र रहे प्रतीक शाक्य 93.20 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल के टॉपर बने। एक बार फिर से जनपद इटावा में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा का परीक्षाफल बशानदार रहा ह। डीपीएस इटावा के कक्षा 12 के होनहार छात्र प्रतीक शाक्य (पीसीएम) ने 93.20% अंको के साथ सफल होकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है, वहीं शिवम बघेल व दिव्या सिंह (पीसीबी) ने 92 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त की है,इसी क्रम में आयुष गुप्ता 89.40 अंक प्रात कर कॉमर्स में स्कूल टॉपर रहे, शुशांत यादव,सुरजीत सिंह 92.60 दिव्यांक शर्मा 92.20 एवम पार्थ ठाकुर,90.4 प्रतिशत अंक पाकर सफल रहे।
।।दिल्ली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने 12 वीं के परिणाम घोषित होते ही परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफल हुए सभी बच्चों का माल्यार्पण कर उन्हे प्रोत्साहित किया।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में गणित के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा सहित अखिलेश यादव,विमलेश गुप्ता,पवन अग्निहोत्री, राम प्रकाश पाठक,गुंजन निगम, रनदीप कौर,शिवम बाजपेई,रेहान अजीज ने सभी सफल बच्चों व उनके परिजनों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएं दी।
डीपीएस की यशश्वी प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी बच्चों को भविष्य में और भी अधिक मेहनत करके अपने माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और अपनी शुभकामनाएं दी।
*वेदव्रत गुप्ता