फोटो :- विजई सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार को प्रमाण पत्र देते उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार। जुलूस निकलने से निराश लोग नए पालिका अध्यक्ष को बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे, स्वर्गीय महावीर सिंह की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते तथा लोगों के साथ प्रसन्न मुद्रा में नए पालिका अध्यक्ष
__
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी ने नगरपालिका जसवंतनगर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से परास्त कर विजयश्री प्राप्त की है।
सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकि को 4861 मतों से परास्त करके पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का अधिकार प्राप्त कर लिया है।

पालिका अध्यक्ष के चुनाव में कुल मिलाकर 6 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमे कांग्रेस, बसपा ,आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हजार का अंक भी पार करने में नाकामयाब रहे। निर्दलीय रूप से खड़े प्रमोद कुमार ने अवश्य ही 1256 वोट प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस प्रत्यासी किशनलाल को 229 ,बहुजन समाज पार्टी के राकेश कुमार को 572 ,आम आदमी पार्टी के राजेंद्र दिवाकर को 895 वोट ही हासिल हो सके।


यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी एक बार छोड़कर कभी इतनी बड़ी लीड जसवंत नगर कस्बे में हासिल नहीं कर सकी। 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख और स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव को जसवंतनगर कस्बे में 6000 वोटों के लगभग लीड मिली थी।
सपा प्रत्याशी की जीत पर समाजवादियों में खुशी की लहर फैल गई। बड़ी संख्या में हाईवे बस स्टैंड पर जमा लोगों नेअखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव ,प्रोफेसर रामगोपाल यादव, आदित्य यादव आदि के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। नगर में भी जमकर मिठाईयां बटी। प्रशासन ने नगर में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा रखा था और विजई प्रत्याशी को एक गाड़ी से भारी सुरक्षा में उसके घर पहुंचाया गया।
विजय की घोषणा के बाद रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विजेता सत्यनारायण शंखवार पुद्दल को बाकायदा जीत का प्रमाण पत्र दिया।
प्रमाण पत्र दिए जाने के दौरान सपा नगर अध्यक्ष और चुनाव संचालक राहुल गुप्ता, विद्याराम यादव, अजेंद्र सिंह गौर,अशोक यादव, वेदव्रत गुप्ता, मोहित संखवार के अलावा राजीव सभासद ,हेमू शाक्य और कई विजेता सभासद भी मौजूद थे। सभी ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन को बधाई दी। खासतर से सभी ने उप जिलाधिकारी कौशल कुमार को उनके द्वारा चुनाव संचालित करने की प्रशंसा की गई।
इसअवसर पर नगरपालिका के चुने गए नए अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सभी नगर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा पार्टी नेताओं के निर्देश पर नगर की भलाई और विकास के लिए पुरजोर ढंग से जुटेंगे। जीत के बाद नए पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार सीधे फतेहपुरा गांव स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, गोपाल गुप्ता आदि के अलावा विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू, आशुतोष यादव टोनू आदि भी मौजूद थ
-वेदव्रत गुप्ता
____