Saturday , November 23 2024

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आते ही शेफाली वर्मा ने शेयर की अपनी मार्कशीट, 80 फीसदी अंक के साथ किया पास

भारत को पहला अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा पढ़ाई में भी अव्वल रही.उन्होंने 12वीं सीबीएसई बोर्ड में मुंबई वाला कमाल कर दिया. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस रिजल्ट पर शेफाली की भी नजर थी. उन्होंने जैसे ही अपना रिजल्ट देखा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रिजल्ट देखते ही उन्हें मुंबई वाला अपना कमाल याद आ गया.

शेफाली ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी की भी एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि 2023 में एक और 80+ स्मैश किया, मगर इस बार 12वीं बोर्ड में. उन्होंने आगे लिखा कि वो अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं और वो अपने फेवरेट सब्जेक्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ देने का इंतजार नहीं कर सकती

शेफाली ने 12वीं बोर्ड में 80 फीसदी अंक हासिल किए. अपनी मार्कशीट के साथ मैच की फोटो भी शेयर की. इसके पीछे वजह उनकी 84 रन की पारी है. दरअसल आईपीएल 2023 से पहले महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था. लीग के दूसरे मुकाबले में शेफाली ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली थी.