अरूण दुबे भरथन
कुछ छात्रों की गलती और प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारों छात्रों का यूनिवर्सिटी ने रोका परीक्षा परिणाम
कानपुर विश्विद्यालय से सम्बद्ध इटावा शहर का केके महाविद्यालय के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका,
लगभग 8 से 9 हजार छात्रों का 2020-21 बीए,बीकॉम, बीएससी के छात्रों का रिजल्ट रोका गया,
छात्र छात्रों ने डीएम से मिलकर लगाई गुहार,
छात्रों का कहना है डी एल एड, में प्रवेश की आज आखिरी तिथि व 17 को बीएड की आखिरी तिथि साल बर्बाद होने से आखिर कैसे बचाए,
डीआईओएस ने कहा कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी से बात की है उन्होंने बताया कमेटी की बैठक में निर्णय होने के बाद रिजल्ट होगा घोषित,
छात्रों ने बताया कहीं से संतोषजनक जवाब नही मिला हम सभी छात्रों को धरना, विरोध प्रदर्शन करना पड़ा तो वो भी करेंगे।