Thursday , October 31 2024

रोड पर न दिखे छुट्टा जानवर, नही तो होगी कार्रवाई

अर्जुन तिवारी संवाददाता उन्नाव
उन्नाव: रोड पर घूमते छुट्टा जानवरो पर उन्नाव डीएम ने आज सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई भी अन्ना जानवर हाईवे और शहर की रोड़ पर दिखा तो सख्त कार्रवाई होगी । रोड पर घूमते छुट्टा जानवर हादसे का सबब है दिन प्रतिदिन लोग इनसे चोटिल होते हैं । यातायात व्यवस्था में भी ये जानवर बाधक है इसपर डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि कोई भी छुट्टा मवेशी शहर और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर घूमते नहीं दिखना चाहिए। छुट्टा गोवंश को गो संरक्षण केंद्र में रखा जाए। बिना टैगिंग के कोई भी पशु आश्रय स्थल नहीं जाना चाहिए। सभी गोशालाओं पर तिरपाल अवश्य लगाएं। चेतावनी दी कि यदि छुट्टा पशु नहीं पकड़े तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। डीएम ने यह भी कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों पर हिसाब-किताब का रजिस्टर अवश्य व्यवस्थित किया जाए। डीएम ने गो संरक्षण केंद्रों पर अच्छा कार्य न करने वाले डॉक्टर को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि एक हफ्ते में कार्य अच्छा नहीं होता है तो विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। गो संरक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी, संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी निरीक्षण करें। व्यवस्था में कमी दिखने पर सुधार करें। बैठक में सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम राकेश सिंह सहित सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता