Saturday , October 26 2024

पालिका अध्यक्ष द्वारा आयोजित “मिलन समारोह” में सभी 25 सभासद एकजुट शामिल

फोटो:-मिलन समारोह में जुटे नगरपालिका के नवनिर्वाचित सभासद तथा पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार संबोधित करते हुए

_______
जसवंतनगर इटावा। नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल ने ऐलान किया है कि जसवंत नगर की पालिका के लिए निर्दलीय या किसी भी पार्टी का सभासद चुनकर भले ही आया हो, वह सभी को एक साथ लेकर नगर के विकास में जुटेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा तथा अब नगर की सारी जनता हमारी है। हमें जिसने जिताया या हराया मेरा किसी से कोई बैर नहीं है। तन, मन, धन से 5 वर्ष तक सभी की सेवा में जुट कर अपने नगर को समस्याऔ से मुक्त और आदर्श नगर बनाएंगे।

श्री शंखवार ने गुरुवार को यहां के विराट होटल में सभी विजई सभासदों के सम्मान में “मिलन समारोह” आयोजित किया था।
   उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नगर में कई समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं ।इनमें जलभराव की समस्या सबसे प्रमुख है। इसके अलावा पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई और मच्छरों का प्रकोप प्रमुख हैं। इनके निवारण के लिए उन्होंने सभी सभासदों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उनके निवारण में  जुटने की अपील की।
   सभासदों के वार्डों की समस्याओं पर चर्चा करते पालिका अध्यक्ष पुद्दल ने कहा कि वह सभासदों से उनके वार्डों की प्रमुख समस्याओं को जानेंगे और उपलब्ध साधनों के मुताबिक वरीयता से उन्हें हल  कराएंगे।
      पांचवी बार रेल मंडी वार्ड से चुने गए वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ने इस मौके पर कहा कि हम सभी सभासदों को एक इकाई की तरह एकजुट होकर नगर के विकास में जुटना होगा। पालिका अध्यक्ष हम सबके अभिभावक के रूप में नगर के विकास में हमारा हर तरह से सहयोग करेंगे। इसलिए हमें भी हर स्तर पर उनका सहयोग और मार्गदर्शन करना है।
   विशेष तौर से आमंत्रित किए गए सभासद पतियों हेमू शाक्य और  अनिरुद्ध दुबे ने भी भी कार्यशैली को लेकर सभी सभासदों को संबोधित किया। इससे पूर्व समारोह में पहुंचे 14 पुरुष और 11 महिला सभासदों का बुके और पुष्प मालाओं द्वारा अभिनंदन किया गया।
        इस अवसर पर वार्ड,1सिसहाट पूर्वी की शोभा देवी, बार्ड, 2 कोठी कैस्त की घमला देवी, बार्ड, 3 गुलाबबाडी दक्षिणी की मंजू देवी, बार्ड, 4 गुलाबबाडी पूर्वी की शिखा शाक्य,बार्ड, 5 गुलाबबाडी उत्तरी के देवेन्द्र कुमार,बार्ड, 6 लोहामण्डी की आलिया बेगम ,बार्ड 7, लधुपुरा पश्चिमी के पूर्व सभासद सत्यभान संखवार की पत्नी मीना देवी, वार्ड ,8 महलई टोला के प्रमोद कुमार,बार्ड,9 कटरा खूवचन्द्र के संजय कुमार सनी,वार्ड,10 रेलमण्डी पूर्वी के दिलीप दिवाकर, बार्ड,11 होमगंज की मोहिनी दुवे, बार्ड,12 अहीरटोला दक्षिणी के सतीश चन्द्र,बार्ड,13 सराउगी बाजार के अंकित कुमार चक,बार्ड,14 लधुपुरा पूर्वी के भूपाल सिंह उर्फ गुड्डा की पत्नी साधना देवी, बार्ड,15फक्कडपुरा उत्तरी के कमल प्रकाश ,बार्ड,16 मोहन की मडैया के समाजवादी पार्टी नेता हेमू शाक्य की पत्नी सोनी शाक्य, वार्ड, 17 रेलमण्डी मध्य के सुधीर यादव, बार्ड,18 कटरा बिल्लोचियान पूर्वी के फैजान अहमद, बार्ड,19 अहीरटोला उत्तरी के संजीव कुमार,बार्ड, 20 सिसहाट परिश्मी की गीता देवी, बार्ड,21 गुलाबबाडी परिश्मी के शेष कुमार यादव, बार्ड,22 कटरा बिल्लोचियान परिश्मी के इरफान,बार्ड, 23  फक्कडपुरा दक्षिणी के मोहम्मद फारूख, बार्ड, 24 सरायखाम की रूचि शर्मा तथा बार्ड, 25 रेलमण्डी पूर्वी से पांचवो बार सभासद चुने गए राजीव यादव कार्यक्रम में खुशगुबार ढंग से शामिल हुए।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

____