Saturday , October 26 2024

जिन दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण नहीं मिले, आवेदन करें

_____

जसवंतनगर/इटावा 18 मई ,2023- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है ,इस योजना के आवेदन / पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in चालू किया गया है । उन्होंने कहा कि  ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्राप्त नही हुआ हो ऐसे दिव्यांगजन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें । ऑनलाइन आवेदन करते हुए निम्नलिखित अभिलेखों / पत्रों की आवश्यकता होगी । दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि , आयु प्रमाण – पत्र , आधार कार्ड हाईस्कूल की मार्कशीट , यू ० डी ० आईण्डी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आईडी, हाईस्कूल की मार्कशीट , यू ० डी ० आईण्डी कार्ड ,आय प्रमाण – पत्र शहरी क्षेत्र में 66480 / – वार्षिक दिव्यांग प्रमाण – पत्र एवं यू ० डी ० आई ० डी ० कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण – पत्र ,उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण – पत्र ।

*वेदव्रत गुप्ता