फ़ोटो: ग्राम नगला अर्जुन में निकलती कलश यात्रा।
___
जसवंतनगर(इटावा)। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के पहले दिन क्षेत्र के ग्राम नगला अर्जुन में पीत वस्त्र धारी कन्याओं और महिलाओं नेभव्य कलश यात्रा निकाली।
धार्मिक गीतों की धुन पर कलश यात्रा आस-पास के गांवों में भ्रमण करती कथा स्थल पर समाप्त हुई । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मालु महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए।
वैदिक मंत्रोच्चारण और गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में सिर पर कलश लेकर चल रही महिलाएं और कन्यायें भारी गर्मी और तपन के बावजूद नंगे पांव थीं।
आरंभ हुई कथा में कथावाचक नवीन शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा को हर किसी को पूरे परिवार सहित सुनना चाहिए, जिससे पूरे परिवार में वातावरण अच्छा तथा सभी का कल्याण हो उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से व्यक्ति के मन से कई विकार दूर हो जाते हैं, इसलिए हर किसी को कथा का रसास्वादन करना चाहिए।कथा आयोजन स्थल से जहां तक लोगों को सुनाई देती है वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है।
इस मौके पर परीक्षत के रुप में तारा देवी एवम श्याम सुंदर तथा यज्ञपति माया देवी एवम अहिवरन सिंह के अलावा गांव के विक्रम, सचिन, अमन, आकाश, लवकुश आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता