ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
_*औरैया 15 सितंबर 2021*_ – _जिला कृषि रक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने किसानों को सूचित किया कि हमेशा मौसम में परिवर्तन होने के कारण बोई जाने वाली समस्त फसलों में विभिन्न कीट/ रोगों के प्रकोप का घनत्व बढ़ जाता है। जिसके निवारण हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली पीसीएसआरएस के अंतर्गत कृषक भाई अपनी फसलों में लगने वाले कीट/रोग एवं अन्य समस्या का फोटोग्राफ, कारण अपने मोबाइल द्वारा मोबाइल नंबर 9452247111, 9452257111 पर एसएमएस अथवा व्हाट्सएप द्वारा या विभागीय पोर्टल upagriculture.com पर समस्या का विवरण बताकर 48 घंटे के अंदर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। समस्या निदान में कृषि विभाग, केवीके एवं कृषि विश्वविद्यालय के समन्वय से निदान करने की व्यवस्था है।