जसवंतनगर(इटावा)। बलरई पुलिस ने 6 महीने पूर्व ग्राम नगला विशुन में घूरा डालने को लेकर हुए विवाद का मामला अब दर्ज किया है।
दरअसल में मामले में जो पक्ष गंभीर रूप से घायल हुआ था वह अब रिपोर्ट लिखाने ठीक होकर पहुंचा तो पुलिस ने मामला बाकायदा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार बृजेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कराते कहा है कि 11 नवंबर को लगभग 9 बजे रास्ते में घूरा डालने को लेकर विपक्षी राजा करन, मनोज, सोनू, तथा मोनू निवासी नगला विशुन द्वारा मुझे तथा मेरी मां सत्यवती ,भाभी नीतू और पारिवारिक भाई संजीव को मेरे घर के सामने लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । गाली गलौज भी की गई थी।
पुलिस ने उन्हें सैफई पीजीआई भर्ती कराया था ,जहां उनका इलाज चल रहा था, इलाज कराने के उपरांत अब।है लोग घर वापस लौटे है। मंगलवार की शाम थाना बलरई में मामले की तहरीर दी गई तब।मामला दर्ज हुआ।
बलरई थाना प्रभारी अल्मा अहिरवार ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होंगी।
* वेदव्रत गुप्ता