फोटो में: काउंटर पर लगी भीड़।
जसवंतनगर(इटावा) जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पल्स बीमा कंपनी में डूबी हुई रकम की वापसी हेतु प्रपत्र को तहसील स्तर जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इसके लिए नोडल अधिकारी के रूप में गणेश बाबू को नियुक्त है तथा क्षेत्रीय अमीनों को इस कार्य मे लगाया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि जमा किए हुए प्रपत्र समय से डब्ल्यूबीएन कार्यालय में जमा करे।
तहसीलदार प्रभात राय के निर्देशानुसार मंगलवार को खेडा बुजुर्ग, फुलरई, महामई, नागरी, मानिकपुर, बीबामउ, रोतई , तिज़ोरा , अजबपुर, दोदुआ गोपालपुर, बॉउथ, सरामई, गुरैया, कछपुरा , नगला तौर के प्रपत्र जमा किए जाएंगे
बुधवार को कोकाबली, पीहरपुर, सिरसा बीबामउ, सिरहोल, मोहब्बतपुर जसोहन, निगरिया जसोहन, गारमपुर, भीखनपुर, चकसमेलपुर, सिसहाट, पिपरेंदी , जुगोरा, अंडावली, के प्रपत्र लिए जाएंगे।
गुरुवार को निलोई , लधुपुरा, जसवंतनगर, भावलपुर, सराय भूपत, जैनपुर नागर, टकपुरा, सरायजलाल, पदमपुरा, मोहम्मदपुर, बैलइयापुर, जगसोरा, भतौरा, सकोउआ तथा शुक्रवार को भेसरई , जेतिया, हजरतपुर, बिचपुरी, सेदपुर, सोनई , अधियापुरा, रजमऊ, नीदलपुर, सियापुर इटगांव, मलाजनी, बनकटी बुजुर्ग, जरीखेड़ा, नगला रामसुंदर, बलरई के प्रपत्र जमा होंगे।
शनिवार को कैस्त मोहब्बतपुर, नगला भगत, महलई, नगला सलहदी, धोलपुर, जौनई, आलाई, मीरखपुर, परसौआ, आलमपुर नरिया, भैसान, अजनोरा, चांदनपुर बीबामऊ, ककरई, दर्शनपुर, शाहजहापुर आदि है। तहसीलदार ने नामित कर्मचारियों को समय से प्रपत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं.
- *वेदव्रत गुप्ता