Saturday , October 26 2024

*शरीर की कीमत समझो और तम्बाकू का सेवन न करें- बी.के. नीलम बहन

 

*इटावा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सिविल लाइन शाखा द्वारा जिला कारागार में जाकर महिला बंदियों को गंगा दशहरा पर्व का महत्व बताकर ज्ञान स्नान करने की बात कही गई।बीके नीलम बहन ने कहा कि भोलेनाथ ज्ञान के सागर हैं और हम भी उन के सानिध्य में रहने वाली ज्ञान की नदियां बनकर संसार के पापों का हरण करें।*

 

*विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बहनों को शरीर की कीमत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह करीब 10 करोड़ की मानव गाड़ी है अतः इसमें डबल रिफाइंड पेट्रोल सात्विक और प्रभु प्रसाद ही डालें।उन्होंने बहनों से प्रतिज्ञा कराई कि वह कभी भी किसी प्रकार की गुटका खैनी बीड़ी आदि का सेवन नहीं करेंगी और अपने मित्रों और परिवार जनों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगी।ब्रम्हाकुमारी प्रीति बहन ने व्यसनमुक्ती को प्रेरित करने के लिए नारे भी लगवाए।कार्यक्रम में सभी बंदी बहनों को ठंडा शरबत वितरित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कारागार अधीक्षक भ्राता रामधनी एवं स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।*