Thursday , October 31 2024

एस.एम.जी.आई के बीफार्मा और सातवे सेमिस्टर का परिणाम शत प्रतिशत

   

फोटो: घोषित परिणाम के टॉपर विद्यार्थी
इटावा,1 जून।सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अध्यनरत बी फार्मा सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
    संस्था के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने बताया कि ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा घोषित डी फार्मा साथ में सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
बी फार्मा सातवें सेमेस्टर में अनिकेत यादव ने 84.57 %अंकों के साथ प्रथम, ट्विंकल ने 84.28 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, हिमांशु शर्मा ने 83.71 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, प्रिया शाक्य ने 82% अंकों के साथ चतुर्थ, संस्कार तिवारी ने 81.28% अंकों के साथ पंचम, पवन कुमार ने 81% अंकों के साथ छठवां, हर्ष वर्मा ने 80.42% अंकों के साथ सातवा, काजल शाक्य 80.28% अंकों के साथ आठवा, निहारिका भदौरिया ने 79.57%अंकों के साथ नवा एवं रश्मि भदौरिया ने 79.28अंकों के साथ स्थान प्राप्त किया है।
       सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो: घोषित परिणाम के टॉपर विद्यार्थी
_____