Saturday , October 26 2024

*प्रेस नोट दिनांक 06.06.2023*
*इटावा पुलिस द्वारा महिला से टप्पेबाजी कर चेन चोरी करने वाल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
*कब्जे से चेन बेचकर अर्जित किये गये कुल 01 लाख रुपये किये गये बरामद ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से गयी कार्यवाही ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 29.05.2023 को वादिनी नीति पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी रतननगर थाना सिविल लाइन इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी सोने चांदी के आभूषणों को सफेद पाउडर से साफ करने के बहाने 02 व्यक्ति मेरी सोने की चेन चुरा ले गये है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/ सर्विलांस इटावा एवं थाना सिविल लाइन से 02 टीमों का गठन किया गया ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद में लूट/ चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना सिविल पुलिस दिनांक 05/.06.2023 की रात्रि को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि रतननगर निवासी महिला से टप्पेबाजी कर उसकी चेन चोरी करने वाले 04 अभियुक्त लाइन सफारी VIP गेट से पहले पुलिया पर खडे है । सूचना पर तत्काल कार्य़वाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को मुखबिर के बताये स्थान से गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 लाख रुपये बरामद किये गये तथा बरामद राशि के संबंध में पूछताछ की गयी उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.05.2023 को हम लोगों द्वारा रतननगर सिविल लाइन से 01 महिला की चेन को सफेद पाउडर से साफ करने के बहाने चुराया था जिसको हम लोगों द्वारा बेचकर ये 01 लाख रुपये अर्जित किये है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/420 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रोशन पुत्र उपेन्द्र साहब निवासी बेला बहुआरा जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता आशी मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 21 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
2. विनोद कुमार पुत्र शुबक लाल सिंह निवासी जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता सतमाल मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 26 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
3. जितेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी बहुआरा जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता सतमाल मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 25 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
4. चन्दन कुमार पुत्र बोको साह निवासी बहुआरा जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता सतमाल मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 21 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/420,411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
*बरामदगीः-*
01. 100,000/- रूपये ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम *– प्रथमः*- उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस टीम इटावा, हे0का0 राहुल, का0 अरूण, का0 अरविन्द, का0 अविन, का0 आलोक कुमार, का0 अनुज, का0 संदीप, का0 सुशील, का0 अकिंत कुमार
*द्वितीयः-* निरीक्षक विजय बहादुर सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 नीरज कुमार शर्मा, का0 कुशलपाल, का0 निर्भय प्रजापति ।