प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण- अश्वनी जै
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर अलग- अलग स्लोगन से आम जनमानस को जागरूक संदेश प्रदान किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण, वृक्ष धरा के भूषण है, करते दूर प्रदूषण है, स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से मुँह मोड़ो, वृक्ष हैं इस इस पर्यावरण के आभूषण, इनसे होता दूर प्रदूषण, पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान, आओ मिलकर पर्यावरण दिवस मनाएं, इस धरती को सबके जीने योग्य बनाएं, पर्यावरण की हो सुरक्षा, जिससे बढ़कर नहीं तपस्या, पर्यावरण है सबकी जान, वृक्ष लगाकर करो इसका सम्मान आदि जागरूक स्लोगन प्रदर्शित किए।
जिसमें कु सोनाली, स्नेहा बघेल, अवन्तिका शर्मा, निवेदिका, वर्षा , उर्वशी, भूमि गुप्ता, संस्कृति जैन, रितिक बघेल, रोहित राजपूत, शिवम, मोहन, अनुज कुशवाह, अयाज, आशीष कुमार, कृष्णा, ब्रजमोहन, महेन्द्र सिंह, शुभम जादौन, मोहन, अली हसन, अनुराग, रोहन, अली हसन, हारून , शोभित, विकल्प शर्मा आदि की सहभागिता रही।