इटावा 07 जून, 2023 – जिला मजिस्टेªट/निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला इटावा के नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न कराय जायेगा। जिसमें नामांकन दिनांक 17 जून, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराहन 04ः00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 17 जून, 2023 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी दिनांक 21 जून, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक, मतदान दिनांक 25 जून, 2023 को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराहन 04ः00 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 25 जून, 2023 को अपराहन 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन ‘‘उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली, 2008‘‘ के अनुसार सम्पन्न होगा। इस निर्वाचन में मतदान गुप्त मत द्वारा होगा। जिला योजना समिति के सदस्यों के मतपत्र यथा स्थिति निर्धारित प्रपत्रों के अनुसार होंगे। उक्त निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुलें रहेंगे।