Tuesday , September 17 2024

यूपी के चर्चित बिकरु कांड में जेल में बंद नाबालिग खुशी दुबे की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली

यूपी के चर्चित बिकरु कांड में जेल में बंद नाबालिग खुशी दुबे की ज़मानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवा होनी है आपको बात दे की कई सामाजिक संस्थाए एवं राजनीतिक पार्टियाँ खुशी दुबे की रिहाई की माँग कर रहे थे। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खुशी दुबे की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, अब खुशी दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
आपको बता दे की यूपी के चर्चित बिकरु कांड में अमर दुबे को पुलिस ने हमीरपुर एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, जबकि शादी के महज़ 9 दिन बाद खुशी दुबे को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में यह तथ्य प्रकाश में आया की खुशी दुबे शादी के समय नाबालिग थी.खुशी दुबे की जमानत देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अब्दुल नज़ीर और जस्टिस कृष्णा मुरारी की पीठ सुनवाई करेगी, खुशी दुबे की इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा उसकी ज़मानत खरिज करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. खुशी दुबे ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपनी खराब सेहत का हवाला दे कर ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की थी। अब देखना होगा की सुप्रीम कोर्ट ख़ुशी दुबे की जमानत देने की माँग वाली याचिका पर क्या निर्णय सुनती है .