Saturday , October 26 2024

एक दिन में आप एटीएम मशीन से कितने पैसे निकाल सकते हैं ? जानिए यहाँ

डिजिटल बैंकिंग के जमाने में ज्‍यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. हालांकि कई तरह की जरूरतों के लिए कैश की जरूरत पड़ती है. ऐसे में एटीएम से पैसे निकालना पड़ता है.

कैश विड्रॉल और पर्चेच ट्रांजैक्शन के लिए आपके रूपे कार्ड की लिमिट बैंक पर निर्भर करती है. इसके अलावा, बैंक एटीएम और पीओएस मशीन ट्रांजैक्शन के लिए डेली लिमिट भी कय करते हैं और यह कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. रूपे डेबिट कार्ड के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस बैंकों पर निर्भर करता है.

RuPay Debit Card निम्नलिखित वैरिएंट में उपलब्ध होते हैं-

>> सरकारी योजनाएं

>> क्लासिक

>> प्लैटिनम

>> सेलेक्ट

आइए बैंकों की वेबसाइटस् के मुताबिक, कार्ड की डेली कैश और ट्रांजैक्शन पर एक नजर डालते हैं.