Tuesday , September 17 2024

सपा नेता के खिलाफ धोखाधडी का मुकद्दमा दर्ज।

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

किशनी/मैनपुरी- जमीन के विवाद में डीएम कार्यालय में विषपान करने बाले किसान की पत्नी की तहरीर पर थाना पुलिस ने सपा नेता प्रदीप उर्फ लालू यादव के खिलाफ धोखाधडी कई अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को थानाक्षेत्र के गांव बोझा निवासी सन्ध्यादेवी पत्नी विमलेश कुमार उर्फ प्यारे यादव ने तहरीर दी कि उनके पति विमलेश उर्फ प्यारे पुत्र चरनसिंह को गुमराह कर तथा धोखाधडी कर
प्रदीप यादव उर्फ लालू पुत्र रामनरेश यादव उनपके खेत का वैनामा करा लिया था तथा उसके बदले में एक प्लॉट देने का वायदा किया था। पर प्रदीप ने प्लॉट नहीं दिया। इसी कारण विवाद हुआ और और उनके पति ने परेशान होकर कीटनाशक दबाई डीएम कार्यालय के सामने खाली। इससे उनकी हालत खराब होगई। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति के साथ मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने प्रदीप यादव के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।