नवीन पांडेय
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के ग्राम नगला झबरा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग गांव पहुंच गए और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजबाया।
बुधवार की सुबह नगला झबरा निवासी ब्रजनंदन पुत्र राम सिंह की पत्नी राखी उम्र 22 वर्ष की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घर मे कोहराम सुन आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गये। मृतका के मायके पक्ष को सूचना मिलते ही सभी लोग गांव आ गये। परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही मृतका की शादी दान-दहेज से की थी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार आनंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक बेगराम कश्यप, चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजबाया। मृतका के भाई ने पति, सास, ससुर व जेठ-जिठानी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बेगराम कश्यप का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नामजदों पर कार्यवाही की जायेगी।
फोटो परिचय। कुसमरा के नगला झबरा में महिला की मौत के बाद जांच करते प्रभारी निरीक्षक, मृतका राखी का फाइल फोटो