इन दिनों बाजार में एसयूवी कारों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट की धांसू कार Citroen C3 में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। Tata Punch का दमदार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन इसे हाई माइलेज देता है।
इस जानदार कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह शानदार SUV कार शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Citroen C3 के बाजार में लाइव और फील दो वेरिएंट मिलते हैं।
Citroen Turbo C3 feel DT शुरूआती कीमत 8.25 लाख रुपये एक्स शोरुम पर मार्केट में मिल रही है। कार का puretech 110, 1.2 लीटर टर्बो इंजन 5,500 RPM पर 110 PS की पावर और 1,750 RPM पर 190NM का टॉर्क जेनरेट करता है।कार में डुअल टोन समेत 10 कलर ऑप्शन हैं।
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें MT और AMT दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। पंच मैनुअल और ऑटोमेटिक में 20.09 kmpl kmph की माइलेज देती है।