Saturday , October 26 2024

Satpura Bhawan में घंटो की मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू, 12 हजार फाइलें जलकर राख

सतपुड़ा भवन में लगी आग के कारण अहम सरकारी दस्तावेजों को बड़ा नुकसान पहुंचने की आशंका है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित राज्य सरकार के सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे आग लग गई।

सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम को अचानक आग लग गई थी, जो तेजी से फैसली हुई छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। नगर निगम, पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने में मंगलवार सुबह पांच बजे कुछ हद तक सफल हुई, लेकिन आग को पूरी तरह नहीं बुझा पाई। सुबह छह बजे सतपुड़ा भवन के पश्चिमी ब्लॉक के पिछले टॉवर से आग की लपटें रुक-रुककर उठ रही थी।

देखते-देखते तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग छठी मंजिल तक पहुंच गई है। आग कितनी विकराल है इसका अंदाजा इसी से होता है कि दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में नाकाम रही हैं। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एयरफोर्स से मदद मांगी है। सतपुड़ा भवन की चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने लगातार पानी डाले जाने के बाद भी धुएं का गुबार उठता रहा। मौके पर दमकल के करीब 50 वाहन, पानी के करीब 300 टैंकर मौजूद हैं।