नकदी संकट से जूझ रहे किफायती विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपने सभी उड़ानों को 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उड़ान कैंसिल करने के एवज में यात्रियों के पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
यह पहला मौका नहीं है जब इस विमानन कंपनी ने अपनी उड़ानें कैंसिल की है. इससे पहले 12 जून तक विमानन कंपनी ने उड़ाने रद्द कर दी थी. इससे पहले तीन मई को भी गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें बंद कर दी थी.
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से 16 जून 2023 तक गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द हैं. कंपनी ने अपने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद बी जताया है. साथ ही कहा है कि उड़ान संबंधी जानकारी के लिए साइट पर विजिट कर सकते हैं.
दूसरा यात्रियों का कंफर्म टिकट होने के बाद भी यात्रा रद्द हो जा रही है. इससे पहले 12 मई तक उड़ानें रद्द रहने के दौरान दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हवाई टिकट के भाव आसमान छूने लगे थे. बीते बुधवार को पटना से दिल्ली के बीच का किराया 10 हजार के पार चला गया था. वहीं मुंबई से बेंगलुरु का हवाई किराया 12 हजार के पार पहुंच गया था.