Monday , November 25 2024

गणेश आचार्य ने यूँ मनाया 49वां जन्मदिन, 19 वर्ष की उम्र में बने थे डांस कोरियोग्रफर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता और डांस कोरियोग्रफर गणेश आचार्य को आज के समय में कौन नहीं जानता है. वह हमेशा ही किसी न किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते है.

वहीं वह आज अपना 49वां जन्मदिन मन रहे है. गणेश आचार्य ने अपने एक से बढ़ कर एक डांस मूव्स के चलते अपने फैंस का दिल भी जीत चुके है.  गणेश आचार्य का जन्म सन 14 जून 1971 को मुंबई में हुआ था. गणेश के पिता गोपी हिंदी सिनेमा के कोरियोग्राफर थे.

करियर: गणेश के पिता की मौत के बाद के बाद घर में पैसो की दिक्क्त के चलते गणेश ने अपनी पढ़ाई छोड़कर डांस सीखना शुरू कर दिया. महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने कड़ी मेहनत कर डांस अकादमी खोली और 19 वर्ष की उम्र में वह एक बेहतरीन डांस कोरियोग्राफर बन गए. उन्होंने अपने हिंदी सिनेमा में बतौर कोरियोग्रफर की शुरुआत 21 साल की उम्र में फिल्म अनाम से की.

कोरियोग्राफी के बाद गणेश ने निर्देशन की दुनिया में अपनी किस्मत आज्मंर की सोची और फिल्म स्वामी निर्देशित की. यह फिल्म वर्ष 2007 में रिलीज हुई, उन्होंने इन दोनों सितारों के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म एबिसिडी2 को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया.