प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की जूम बैठक में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रही है।
उत्तरकाशी जिले के पुरोला में घटी घटना पर चर्चा करते हुए नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा एवं उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से जिस प्रकार देवभूमि के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है, वह राज्य हित में नहीं है।
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई। कांग्रेस शासनकाल में किए गए विकास कार्यों को जनता के सम्मुख प्रमुखता से रखा जाएगा।