Monday , November 25 2024

‘बिपरजॉय’ के गुजरात तट की ओर बढ़ने से लैंडफॉल और भारी बारिश की आशंका

गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की संभावित दस्तक से पहले अधिकारियों ने राज्य के तटीय इलाकों से अब तक लगभग 50 हजार लोगों को निकालकर अस्थायी आश्रय शिविरों में स्थानांतरित किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने’बिपरजॉय’ के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का सामना करना पड़ा। ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार शाम एक ‘बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान’ के रूप में  मुंबई मौसम विभाग के प्रमुख सुनील कांबले ने बताया है कि बिपरजॉय अभी इस समय कहां पर है।

यह मांडवी और कराची के बीच 15 जून को लैंडफॉल कर सकता है। इसकी वजह से अगले 24 घंटों में कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश होगी।राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुक में सबसे ज्यादा 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।